ये मेरी पहली ARTICLE है जो
मै लिखने जा रहा हु. और सच KANHU तो MUJHE समझ में नहीं आ रहा की ABHI कान्हा से सुरवात KARU. फिर भी कोई गलती होती है तो HUM
आप लोगो से छमा चाहते HAI हमारी जीवन में कुछ ऐसे सवाले होते है जिनको सुलझाने में कई साल लगा देते है,कुछ का तो जवाब मिलता है पर कुछ का नही, लेकिन जो सवाल हमारी जहन में उठता है उसको पाने और समझने के लिए बहुत मेहनत करना परता है,हमारा मन कई बार उस काम को छोर देना का करता है जिसमें हम असफल होते है, पर SACH तो ये है की सफलता का राज हर बार असफल होने पर ही मिलता है, सफलता एक
घटिया शिक्षक की तरह है,और अश्फलता
एक ACHHI शिक्षक की तरह, असफल होना गलत बात नहीं है गलत बात ये है की हम हार बार असफल हो कर कोसिस KARTE है की नहीं.. सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .Bill Gates . कामयाबी कई बार असफल होने के बाद ही मिलती है,सफलता का राज कई बार असफल होने पर ही मिलता है, दोस्तों आज मै ये AARTICLE की मदद से बताना चाहता हु की असफल हो कर हम रुके नहीं और मेहनत करे. यह सच है की लम्बी दुरी का सफ़र तय करने में अपनों का सहयोग भी चाहिए होता है. कई बार हम लोगो का मनोबल अपने ही तोर देते है,एक बात
मै आपको बताना चाहूँगा ,अगर आपको अपने आप पर बिस्वास नहीं है तो आप PAR कोई और बिस्वास नहीं कर सकत,तो आपको अपने आप पर बिस्वास तो होना ही चाहिए,क्युकी आप ही सिर्फ वो सकस हो जो अपने आप के बारे में जादा जानते है ,आप का कई बार मनोबल आपके दोस्तों से भी टूटता है, कई बार ऐसा होता है की आप समझना चाहते है पर लोग आपको समझा नहीं पाते, YA आपको समझ में नहीं आ पा रहा हो ,तो कुछ बोल भी देते है की तुम्हे समझना बहुत मुस्किल है, जो की अपने आप में बहुत गलत बात है,ये सोचना चाहिए की कंही मै ये समझाने में असफल होने के बाद तो नहीं बोल रहा हु.उसे समझाने का पूरी कोसिस करनी चाहिए.इस सब्द से सुनने वाला का मनोबल सचमुछ टूट सकता है,लेकिन जिसका अपने आप पर बिस्वास होगा वो कभी किसी और की गलत बातो का परवह नहीं करेगा. बिल GATEAS ने कहा है सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना . हम सभी से गलतिंया होती है ,जिन्होंने
गलतिंया नहीं की उसने कुछ भी नया करने की कोसिस नहीं की. एक सिखने वाला ब्यक्ति अपने जिंदगी की आखरी समय तक सीखता है.वैसे भी हमारी जिंदगी इतनी बरी नहीं होती की हम सिर्फ अपने गलतिय्यो से ही सिख्ह सके,हमे दुसरे की गलतियों से भी सिखने चाहिए. हमे अपने आप को तेज समझने की कोसिस में लगो को
मुर्ख समझना सबसे बड़ी मुर्खता है, AGER कोई ब्यक्ति आपसे जादा जानता हो तो इसका मतलब ये नहीं है की आप मुर्ख है. . मै आशा करता हु की ये बिचार आपके लिए जरुर हेल्पफुल होगा.....
: हारना सबसे
बुरी विफलता नहीं है. कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है.
George
Edward Woodberry
आपको ये छोटी सी AARTICAL कैसा लगा,कृपया जवाब जरुर दे
0 comments:
Post a Comment