Sunday, April 8, 2012

INSIPIRATIONAL THOUGHTS



  1. यह बात मायने नहीं रखती की आप कितने  धिमे  चल रन्हे है,जब तक आप रुके  नहीं .
  2. वो इन्सान जो अपने परिवार के साथ कभी समय ब्यतित नहीं करता ,वो कभी riyal इंसान नहीं ओ सकता.
  3. जीवन में एक  मित्र मिल गया बहुत है,दो बहुत अधिक है,तिन तो मिल ही नहीं सकते
  4. ब्यक्ति काम की अधिकता से नहीं, बल्कि काम की अव्यवस्था से थकता है
  5. स्वंय में बहुत सी कमिय होने के बावजूद अगर  मै  स्वंय से प्रेम कर सकता हु तो फिर दुसरो में थोरी बहुत कमियों की वजह से उनसे घिड़ना  कैसे कर सकते है
  6. संतुलित दिमाग जैसे कोई सादगी नहि है ,संतोष जैसा कोई सुख नही है,लोभ जैसा कोई बीमारी नहीं है
  7. और दया जैसा कोई पुन्य नहीं है
  8. मंजिले उनको मिलती है जिनके सपने में ज्ञान होती है , सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता दोस्तों हौसलों से उड़ान होती है
  9. मानव मन कितना अजीब है ,जिसे जीवन उपयोगी बातो में समय देना खटकता है और जीवन में अनुपयोगी बातो में रमता है.
  10. सफलता मिलने पर इन्सान उतना नही सीखता है जितना वो असफलता मिलने पर सिक्ख जाता है.
  11. हमें  जो मिला है ,हमरे भग से जादा मिला है / यदि आपके पाँव में जूता नहीं तो अफ़सोस मत कीजिये ,दुनिया में कई लोगो के पास तो पाँव ही नहीं है /
  12. नींद अपनी भील के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तिन्यो को खुदा ने माँ बाप-बनाया  जिनको.
  13. ऊपरवाल जिनको खून के रिस्तो में बांधना  भूल जाता है, उन्हें दोस्त बनाकर  अपनी गलती सुधर लेता है /
  14. जिन्दगी की पाठशाला में अनुभव ऐसा सख्त शिक्षक है ,जो परिक्ष पहले लेता है सिखाता बाद  में है.
  15. सारी अच्छी  चीजो को पाना मुस्किल होता है और बुरी चीजे बहुत  आसानी से मिल जाती है 
  16. एक सफल ब्यक्ति और सामान्य ब्यक्ति के बिच जो फर्क है वह ज्ञान का नहीं है , बल्कि इच्छा सकती का होता है .
  17. झूठ  बोलने में सबसे बड़ी मुस्किल यह है की झूठ याद रखने पड़ते है 
  18. बुरा दोस्त कोयले की तरह होता है, जब कोयला गरम होता है तो हाँथ जलाता है और जब ठंडा होता है तो हाँथ काला कर देता है 
  19. कोई इतना अमीर नहीं ,की अपना पुराना वक्त खरीद सके कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक्त न बदल सके .
  20. किसी का मनोबल बढाने से बढ़कर और अनुदान इस संसार में नहीं है।



1 comment: