Thursday, April 5, 2012

FACTS

जख्म हो या रिश्ता उसे कभी खुल्ला नहीं छोड़ना चाहिए
युद्ध  में सबसे बड़ी ताकत उसे साथी होते है
आप किसी को आदर देंगे तभी आपको भी आदर मिलेगा 
यह बहुत संयम की बात है की हमें हमेसा अपने कार्य के लिए कोसिस करना चाहिए,
कोसिस कभी ना कामयाब  नहीं होती , और कोसिस कभी ख़त्म नहीं होती जब तक आप है,बसरते आप हर ना कामयाब के बाद कोसीस करते है या नहीं .
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है जो हर बात बात पन्नो पे नहीं लिखी जा सकती.जिन्दगी जीना भी एक संघर्स है,
जिंदगी हमसे खप्पा ही जाए ,पर हम जिंदगी से खपा हो जाए ,ये इल्जाम जिंदगी अपने ऊपर नहीं लेती.
झगड़ने वाले दुस्मनो से उतना डरने कि अव्श्यक्ता नही ,जितना मित्र बन कर घात करने वालों से.

0 comments:

Post a Comment