सुन- सुन ओ सोंडिया, तेरे बिन मै जी लिया ,
तनहा था हर दिन मै ,तेरे याद आया तो मै रो लिया .
सुन- सुन ओ सोंडिया ,तेरे बिन मै जी लिया।
एक दिन भी ऐसा ना था जो तेरे याद न आया,
अब भी उन यादो को खो...
एक बार जो तुझ्झे कोई देखा होगा
फिर रब से हज़ार बार देखने की दुआ किया होगा।
जो माँगा ना कभी रब से, वो तेरे लिए दुआ किया होगा ,
तेरे चाहतो के खातिर वो भी फकीर बना होगा।
,हो जाओ जिंदगी भर के लिए मेरी,
यही...