Wednesday, April 11, 2012

step to attitude change /नजरिया बदलने के कदम

change focus, look for the passative
अपने सोच बदले और अच्छाई खोजे 
make a habbit to do it naow 
हर काम  को फ़ौरन करने की आदत डाले 
develope an attitude of gratitude.
अहसान मानने का नजरिया बनाए 
get  into a continuous education programme 
लगातार  ज्ञान  हासिल  करने  का  कार्यक्रम  बनाए .
build a possative self esteem
अच्छे  स्वाभिमान का निर्माण कीजिये .
stay away from negative इन्फ्लुएंस.
नकारात्मक असर से बचे ,
learn to like the things that need to be done
जरुरी कामो को पसंद करने की आदत डाले 
start your day with something positive .
अपने दिन का सुरुवात कुछ अच्छे काम से करें
नजरिया  बदलने के कदम 




Sunday, April 8, 2012

INSIPIRATIONAL THOUGHTS



  1. यह बात मायने नहीं रखती की आप कितने  धिमे  चल रन्हे है,जब तक आप रुके  नहीं .
  2. वो इन्सान जो अपने परिवार के साथ कभी समय ब्यतित नहीं करता ,वो कभी riyal इंसान नहीं ओ सकता.
  3. जीवन में एक  मित्र मिल गया बहुत है,दो बहुत अधिक है,तिन तो मिल ही नहीं सकते
  4. ब्यक्ति काम की अधिकता से नहीं, बल्कि काम की अव्यवस्था से थकता है
  5. स्वंय में बहुत सी कमिय होने के बावजूद अगर  मै  स्वंय से प्रेम कर सकता हु तो फिर दुसरो में थोरी बहुत कमियों की वजह से उनसे घिड़ना  कैसे कर सकते है
  6. संतुलित दिमाग जैसे कोई सादगी नहि है ,संतोष जैसा कोई सुख नही है,लोभ जैसा कोई बीमारी नहीं है
  7. और दया जैसा कोई पुन्य नहीं है
  8. मंजिले उनको मिलती है जिनके सपने में ज्ञान होती है , सिर्फ पंखो से कुछ नहीं होता दोस्तों हौसलों से उड़ान होती है
  9. मानव मन कितना अजीब है ,जिसे जीवन उपयोगी बातो में समय देना खटकता है और जीवन में अनुपयोगी बातो में रमता है.
  10. सफलता मिलने पर इन्सान उतना नही सीखता है जितना वो असफलता मिलने पर सिक्ख जाता है.
  11. हमें  जो मिला है ,हमरे भग से जादा मिला है / यदि आपके पाँव में जूता नहीं तो अफ़सोस मत कीजिये ,दुनिया में कई लोगो के पास तो पाँव ही नहीं है /
  12. नींद अपनी भील के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तिन्यो को खुदा ने माँ बाप-बनाया  जिनको.
  13. ऊपरवाल जिनको खून के रिस्तो में बांधना  भूल जाता है, उन्हें दोस्त बनाकर  अपनी गलती सुधर लेता है /
  14. जिन्दगी की पाठशाला में अनुभव ऐसा सख्त शिक्षक है ,जो परिक्ष पहले लेता है सिखाता बाद  में है.
  15. सारी अच्छी  चीजो को पाना मुस्किल होता है और बुरी चीजे बहुत  आसानी से मिल जाती है 
  16. एक सफल ब्यक्ति और सामान्य ब्यक्ति के बिच जो फर्क है वह ज्ञान का नहीं है , बल्कि इच्छा सकती का होता है .
  17. झूठ  बोलने में सबसे बड़ी मुस्किल यह है की झूठ याद रखने पड़ते है 
  18. बुरा दोस्त कोयले की तरह होता है, जब कोयला गरम होता है तो हाँथ जलाता है और जब ठंडा होता है तो हाँथ काला कर देता है 
  19. कोई इतना अमीर नहीं ,की अपना पुराना वक्त खरीद सके कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक्त न बदल सके .
  20. किसी का मनोबल बढाने से बढ़कर और अनुदान इस संसार में नहीं है।



Thursday, April 5, 2012

बोलो पिता तुम्हे, हम कैसे भुला सकेंगे












कहकर , पिता' मगर हम किसको बुला सकेंगे"
गुरु रूप की  तुम्हारे अब कल्पना करेंगे ,लेकिन पिता तुन्हें हम कैसे भुला सकेंगे"
गुरु रूप में दिया जो ,वह ज्ञान याद तो है' जो भी सृजन किया वो ग्रन्थ साथ तो है "
उस ज्ञान का सहारा हमको प्रकाश  देगा' गुरूवर सृजन तुम्हारा आश देगा "
कहकर पिता मगर हम किसको बुला सकेंगे" बोलो पिता तुम्हे, हम कैसे भुला सकेंगे "

देता जिसे पिता ही,वह प्यार अब कान्हा है' कंधे कान्हा पिता के आधार  वह कान्हा है"
वे हाँथ अब कान्हा है ,जो थप -थप्पा दिए थे .वे नयन अब कान्हा  ,जो मम्ता  मधुर लिए थे"
अब कौन पिता मम्ता को छल- छल्ला  सकेंगे' बोलो पिता तुम्हे हम कैसे भुला सकेंगे"
परिवार बनाया था क्या  छोड़ चले जाने, क्या पयार बढाया था 'दिल तोड़ चले जाने "
हम सिख ही रन्हे थे, उंगली पकड़ कर  चलना ,बान्हे पकड़  कर तुम्हारी सद पथ पर पैर धरना,
अब कौन थाम बान्हे ,हमको  चला सकेंगे' बोलो पिता तुम्हे, हम कैसे भुला सकेंगे "

बोलो, जन्हा कंही भी हो ,बिस्वास तो हमे दो ,निर्मम नहीं हुए हो अभाश  तो हमे दो"
छाया बने रन्हेगे ,हम पर पिता सदा ही ,मम्ताऔर भावना  से होगी नहीं जुदाई,
हम इस तरह दिलाशा, दिल को दिला सकेंगे 'बोलो पिता तुम्हे, हम कैसे भुला सकेंगे "

कोई न यह कह पाए हम है बीना पिता के,हो हौसले हमारे बांके '
मन भव्य भावनाये ,मन में  बिहार करना ' होम भटकने न पांए, हरछन बिचार करना"
है साथ में पिता , यह जग को बता संकेंगे 'बोलो पिता तुम्हे, हम कैसे भुला सकेंगे "



आपको ये कैसा लगा ,आप अपने कमेन्ट के माध्यम से जरुर मुझे बतान्ये ,जिससे मुझे और मेहनत करने की ताकत मिले, और आप सबका प्यार...... अगर  आपके पास भी इस तरह की कोई कबिता या कहानी है ,तो आप अपने नाम और फोटो के साथ मेरे इमेल  पर भेंजे , आप अपने  कौशल और कला को सिर्फ पन्नो में ही नहीं लोगो के बिच शेयर करे ,जिससे वे अपने जीवन में आपसे कोई प्रेरणा ले संके, 
EMAIL ID=nandansingh.prithvi@gmail.com



FACTS

जख्म हो या रिश्ता उसे कभी खुल्ला नहीं छोड़ना चाहिए
युद्ध  में सबसे बड़ी ताकत उसे साथी होते है
आप किसी को आदर देंगे तभी आपको भी आदर मिलेगा 
यह बहुत संयम की बात है की हमें हमेसा अपने कार्य के लिए कोसिस करना चाहिए,
कोसिस कभी ना कामयाब  नहीं होती , और कोसिस कभी ख़त्म नहीं होती जब तक आप है,बसरते आप हर ना कामयाब के बाद कोसीस करते है या नहीं .
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है जो हर बात बात पन्नो पे नहीं लिखी जा सकती.जिन्दगी जीना भी एक संघर्स है,
जिंदगी हमसे खप्पा ही जाए ,पर हम जिंदगी से खपा हो जाए ,ये इल्जाम जिंदगी अपने ऊपर नहीं लेती.
झगड़ने वाले दुस्मनो से उतना डरने कि अव्श्यक्ता नही ,जितना मित्र बन कर घात करने वालों से.

Tuesday, April 3, 2012

MANOBAL

ये मेरी पहली ARTICLE  है जो  मै  लिखने जा रहा हु. और सच KANHU तो MUJHE समझ में नहीं आ रहा की ABHI कान्हा से सुरवात KARU. फिर भी कोई गलती होती है तो HUM आप लोगो  से  छमा चाहते HAI  हमारी जीवन में कुछ ऐसे सवाले होते है जिनको सुलझाने में कई साल लगा देते है,कुछ का तो जवाब मिलता है पर कुछ का नही,  लेकिन जो सवाल हमारी जहन  में उठता है उसको पाने और समझने के लिए  बहुत मेहनत करना परता है,हमारा मन कई बार उस काम को छोर देना का करता है जिसमें हम असफल होते है, पर SACH तो ये है की सफलता का राज हर बार असफल होने पर ही मिलता है, सफलता एक  घटिया  शिक्षक   की तरह है,और अश्फलता  एक ACHHI  शिक्षक   की तरह,  असफल होना गलत बात नहीं है गलत बात ये है की हम हार बार असफल हो कर कोसिस KARTE है की नहीं..  सफलता एक घटिया  शिक्षक  है . यह  लोगों  में  यह  सोच  विकसित  कर  देता  है  कि  वो  असफल  नहीं  हो सकते  .Bill Gates . कामयाबी कई बार असफल होने के बाद ही मिलती है,सफलता का राज कई बार असफल होने पर ही मिलता है, दोस्तों आज मै ये AARTICLE  की  मदद से बताना चाहता हु की असफल हो कर हम रुके नहीं और मेहनत करे. यह सच है की लम्बी दुरी का सफ़र तय करने में अपनों का सहयोग भी चाहिए होता है. कई बार हम लोगो का मनोबल अपने ही तोर देते है,एक  बात  मै  आपको बताना चाहूँगा ,अगर आपको अपने आप पर बिस्वास नहीं है तो आप  PAR कोई और बिस्वास नहीं कर सकत,तो  आपको अपने आप पर बिस्वास तो होना ही चाहिए,क्युकी आप ही सिर्फ वो सकस हो जो अपने आप के बारे में जादा जानते है ,आप का कई बार मनोबल आपके दोस्तों से भी टूटता है, कई बार ऐसा होता है की आप समझना चाहते है पर लोग आपको समझा नहीं पाते, YA आपको समझ में नहीं आ पा रहा हो ,तो  कुछ  बोल भी देते है की तुम्हे समझना बहुत मुस्किल है, जो की अपने आप में  बहुत गलत बात है,ये सोचना चाहिए की कंही  मै ये समझाने में असफल होने के बाद तो नहीं बोल रहा हु.उसे समझाने का पूरी कोसिस करनी चाहिए.इस सब्द से  सुनने वाला का मनोबल सचमुछ टूट सकता है,लेकिन जिसका अपने आप पर बिस्वास होगा वो कभी किसी और की गलत बातो का परवह नहीं करेगा. बिल GATEAS ने कहा है सफलता  की  ख़ुशी  मानना  अच्छा  है  पर  उससे  ज़रूरी  है  अपनी  असफलता  से  सीख  लेना . हम  सभी से गलतिंया होती है ,जिन्होंने  गलतिंया  नहीं की उसने कुछ भी नया करने की कोसिस नहीं की. एक सिखने  वाला  ब्यक्ति अपने जिंदगी की आखरी समय तक सीखता है.वैसे भी हमारी जिंदगी इतनी बरी नहीं होती की हम सिर्फ अपने गलतिय्यो से ही सिख्ह सके,हमे दुसरे की गलतियों से भी सिखने चाहिए. हमे अपने आप को तेज समझने की कोसिस में  लगो को  मुर्ख  समझना सबसे बड़ी मुर्खता है, AGER कोई ब्यक्ति  आपसे जादा जानता हो तो इसका मतलब ये नहीं है की आप मुर्ख है. . मै आशा करता हु की  ये बिचार आपके लिए जरुर हेल्पफुल होगा.....


: हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है. कोशिश  ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है.
George Edward Woodberry 
आपको ये छोटी सी AARTICAL कैसा लगा,कृपया जवाब जरुर दे