Saturday, June 1, 2013

NAJARIYA











एक अमीर पिता अपने बेटे को भारत की गरीबी दिखाने
के लिये एक गाँव मेँ ले गया
ग्राम भ्रमण के बाद पिता ने गरीबोँ के बारे मेँ
पूँछा --
बेटा बोला :
हमारे पास एक कुत्ता है और ग्रामीणोँ के पास
चार - चार
हमारे पास छोटा सा स्वीमिँग पूल है और उनके
पास लम्बी नदी
हमारे पास बल्ब ट्रयूबलाईट है और उनके पास
सितारे
हमारे पास जमीन का एक छोटा सा टूकड़ा है
और उनके पास बड़ा
हम खुद अपना काम नहीँ करपाते हमारे पास
काम करने के लिये नौकर हैँ और वो अपना काम
भी करते है दूसरोँ का भी
हम अन्न खाते हैँ और वो उगाते हैँ
हमारे पास सुरक्षा के लिये मकान है और उनके
पास मित्र ...
पिता निरुत्तर था
तब बेटा बोला :"हम कितने गरीब हैँ ये दिखाने के
लिये धन्यवाद पापा

0 comments:

Post a Comment